मेरी हिन्दी कॉपीबुक सुलेख अभ्यास 4 का उद्देश्य बाल शिक्षार्थियों की लिखावट सुंदर करना है। साथ ही उनकी दिनचर्या में विभिन्न स्थानों पर होने वाले वार्तालाप, जैसे- घर पर, सड़क पर, बस में, स्कूल में, खेल के मैदान में, पुस्तकालय में, पार्क में, बाजार में तथा पिकनिक पर आदि दिए गए हैं। इसके अलावा कहावतें तथा मुहावरे भी दिए गए हैं जो भाषा में रूचि तथा ज्ञान बढ़ाने में बहुत मददगार होंगे।
Read More